मैजिक की दुनिया में भारत की बेटी का कमाल , सुहानी शाह को इटली में मिला सबसे बड़ा जादू पुरस्कार

भारत की प्रसिद्ध मेंटलिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह ने एक बार फिर देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इटली में आयोजित विश्व प्रसिद्ध FISM World Championship of Magic 2025 — जिसे "मैजिक का ओलंपिक" भी कहा जाता है — में उन्हें ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर’ का खिताब मिला है।यह पुरस्कार विश्वभर के जादूगरों और मेंटलिस्टों के लिए सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। सुहानी शाह की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल भारत को गर्व का क्षण दिया,

बल्कि भारतीय जादू कला को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी दिलाई है।सुहानी शाह वर्षों से मेंटलिज़्म, स्टेज मैजिक और सोशल अवेयरनेस के माध्यम से दर्शकों को चकित करती रही हैं। इस सम्मान के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि भारतीय कलाकार वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post