सतुआ बाबा पीठ के महंत संतोष दास सतुआ बाबा ने भेलूपुर थाने में एक सनसनीखेज शिकायत दर्ज कराई है सतुआ बाबा का आरोप है कि हरीशचंद्र घाट पर स्थित उनके आश्रम पर विदेशी साधु स्वामी परमेश्वरानंद, अभिनव पाण्डेय, साईं माँ, श्वेताभ पाण्डेय और अन्य लोगों ने मिलकर जबरन कब्जा कर लिया है।बाबा के मुताबिक, अभिनव पाण्डेय पहले आश्रम से स्नेह रखते थे। उन्होंने एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये का चेक सहयोग के रूप में दिया था। वहीं, बाबा ने भी 84 लाख रुपये का चेक आश्रम सेवा के लिए जारी किया था।लेकिन चेक क्लियर होने के बाद, न तो कोई वैधानिक कागज़ात दिए गए और न ही कोई स्पष्ट जानकारी।
आरोप है कि इन पैसों के आधार पर एक समझौता पत्र अंग्रेजी में तैयार किया गया, जिसमें मृत ट्रस्ट सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कराए गए।बाबा ने साफ किया कि वे अंग्रेज़ी नहीं पढ़ सकते और उन्होंने किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर भी नहीं किए। अब उन्हीं चेक और दस्तावेज़ों का हवाला देकर आश्रम की संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है।इतना ही नहीं, बाबा को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।सतुआ बाबा के अनुसार, जिन लोगों ने सहयोग दिया, उन्हें रसीद दी गई, और यही नियम सभी के लिए लागू होता है। लेकिन आरोपियों ने फर्जी नोटरी पेपर बनवाकर ट्रस्ट की आड़ में कब्जे की साजिश रची है।फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आश्रम विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।