वाराणसी में पहली बारिश ने खोली PWD की पोल, सारनाथ में सड़क धंसी

वाराणसी में पहली ही बारिश ने लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही उजागर कर दी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर स्थित विद्या विहार इंटर कॉलेज के पास सोमवार सुबह सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया।हाल ही में बनी इस सड़क के धंसते ही दोपहिया वाहन फंसने लगे और राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।


स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह पूरी तरह विभागीय भ्रष्टाचार का परिणाम है। अब निगाहें इस पर हैं कि PWD दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post