काशी की बेटी ममता पाल ने अमेरिका में भारत का नाम रोशन कर दिया है। राजातालाब तहसील के बढ़ैनी खुर्द गांव की ममता ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 के तहत 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।ममता इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हैं और भारत की 260 सदस्यीय टीम के साथ अमेरिका गई थीं। 1 जुलाई को अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में हुए मुकाबले में उन्होंने विश्व के धावकों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची,पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों ने परिवार को बधाई दी और ममता के घर पर जश्न का माहौल छा गया। माता-पिता की आंखें गर्व से भर आईं।ममता के शुरुआती कोच डॉ. आर.के. पाल ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग सरदार पटेल इंटर कॉलेज के मैदान में शुरू हुई थी। सीमित संसाधनों के बावजूद ममता की मेहनत, अनुशासन और जुनून ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। ममता की यह उपलब्धि गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उन्होंने साबित कर दिया कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं, बस इरादे बुलंद होने चाहिए।