बस-ट्रक टक्कर में 5 की मौत, 24 घायल, ड्राइवर हादसे से पहले कूदकर फरार

जौनपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। यह हादसा खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में रात लगभग 11 बजे उस समय हुआ, जब वाराणसी से शाहगंज जा रही एक रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। कार को ओवरटेक करने की कोशिश में उसने सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देखा और जैसे ही ट्रक पास आया, टक्कर से पहले ही चालक बस से कूद गया, जबकि बस में बैठी सवारियां अंदर फंसी रह गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा करीब तीन फीट तक पिचक गया, खिड़कियां टूट गईं और शीशे बिखर गए। आगे केबिन में बैठे यात्री सीटों में फंस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के समय बस में अधिकांश सवारियां सो रही थीं, जिससे उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सभी को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 6 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, 

जबकि अन्य का इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण चालक की लापरवाही, तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post