वाराणसी में पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी, अडाणी ग्रुप करेगा निर्माण

वाराणसी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अब पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। अडाणी ग्रुप प्रथम चरण में तीन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा, जिनके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण वीडीए से करार होने वाला है। चयनित स्थानों में संत रविदास पार्क की पार्किंग, वीडीए कार्यालय का एंट्री गेट और लालपुर शामिल हैं।शहर में इस समय 37 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें 28 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा हैं। 

अभी अधिकांश वाहन मालिक घरेलू या अनधिकृत बिजली से चार्जिंग करते हैं, क्योंकि होटल, शो रूम और निजी परिसर में बने चार्जिंग स्टेशन आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं।वर्तमान में सरकारी इलेक्ट्रिक बसों के लिए राजातालाब में चार्जिंग स्टेशन संचालित है और कैंट रोडवेज बस स्टैंड पर भी निर्माण कार्य जारी है। नगर निगम ने 10 और स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित किए हैं, लेकिन स्थान का चयन बाकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post