लंका थाना क्षेत्र के नुआव में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएचयू प्रोफेसर पर हमले के मामले का बड़ा खुलासा हुआ। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल बदमाश गणेश पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा। आरोपी प्रयागराज के मेजा निवासी है और उस पर प्रोफेसर पर जानलेवा हमले में शामिल होने का आरोप है।पुलिस के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तेलुगू विभाग के प्रोफेसर सी.एस. रामचंद्र मूर्ति पर बिरला ग्राउंड के पास रॉड से हमला किया गया था, जिसमें उनके दोनों हाथ टूट गए थे।
जांच में खुलासा हुआ कि इस हमले का मास्टरमाइंड उसी विभाग का पूर्व HOD प्रो. बूदाटी वैंकटेश लू है, जिसने व्यक्तिगत रंजिश के चलते यह साजिश रची थी।मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है। इस मामले में अब तक तेलंगाना, बिहार, गाजीपुर और जौनपुर के कई आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।