भिखारीपुर बी.एल.डब्ल्यू स्थित आर. एस. मेमोरियल विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन वी. पी. राय द्वारा उनके स्वर्गीय पिता राम सुमेर राय एवं माता चंद्रावती देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी एवं सावन के पावन पर्व पर विविध देवताओं की सुंदर मूर्तियाँ, साथ ही पृथ्वी एवं विज्ञान विषयक प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इन रचनात्मक प्रदर्शनों को देखकर अभिभावकों ने हर्षोल्लास के साथ अपने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या, प्रभारी, सह-निदेशिका, शिक्षकगण, शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि "विद्यालय का यह सामूहिक प्रयास निश्चित ही छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।"