काशी संगीत सभा की ओर से नागरी प्रचारिणी सभा सभागार में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काशी के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों ने अपनी गायन प्रतिभा से श्रोताओं का मन मोह लिया।संगीत संध्या की शुरुआत भगीरथ जालान के मधुर भक्ति गायन से हुई। इसके पश्चात दिव्या दुबे ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया। कार्यक्रम का समापन विशाल सागर मिश्र की सुरमयी प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।गायन प्रस्तुतियों में संगतकारों की भूमिका भी सराहनीय रही। पं. ललित कुमार, हर्षित उपाध्याय, कृष्णराम पांडेय, अभिषेक मधुवर, सिद्धांत मिश्र और सुधीर कुमार गौतम ने संगत से गायन को पूर्णता दी। कार्यक्रम का संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने कुशलता से किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ तबला वादक पं. पूरन महाराज का सानिध्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि के रूप में किशन जालान उपस्थित रहे।