भारतीय स्काउटिंग के जनक पं. श्रीराम वाजपेयी जयंती पर भव्य कार्यक्रम संपन्न

भारतीय स्काउटिंग के जन्मदाता पं॰ श्रीराम वाजपेयी जी जयंती पराड़कर स्मृति भवन में भव्यता के साथ अग्रसेन स्वतंत्र स्काउट दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथियों द्वारा पं॰ श्रीराम वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार, कलाकार, चित्रकार, नाट्यकार एवं प्रोफेसर डा॰ अमरनाथ शर्मा, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत शुक्ला (रायबरेली) एवं गंगासागर (गाजीपुर), दल अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढतवाले) सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड के प्रतिनिधि, उपराष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा॰ सुरेश सिंह, जिला संगठन कमिश्नर विष्णु विश्वकर्मा, रामेश्वरी वर्मा, डा॰ मीना कुमारी ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। स्वागत गान बल्लभपीठ वा॰इ॰ कालेज की गाइड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही योग का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। 

स्वागत भाषण महेशचन्द्र माहेश्वरी ने किया। श्यामसुन्दर सिंह, कमल कुमार सिंह, सुरेश कुमार अग्रवाल, नारायण दास, पंकज अग्रवाल आदि ने अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज की गाइड्स ने कजरीगीत प्रस्तुत कर वातावरण को रसमय बनाया। महामहिम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मीकान्त शुक्ला वरिष्ठ एकाउटर रायबरेली को दल द्वारा स्काउट रत्न से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं दल अध्यक्ष संतोष कुमार एवं पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया। उनका माल्यार्पण विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। प्रचार प्रसार का दायित्व रधुनारायण, दिलीप कुमार, राजकृष्ण अग्रवाल ने निभाया। 

कार्यक्रम में दिलीप सिंह, राजू वर्मा, कृष्ण कुमार सेठ, संजय अग्रवाल, राकेश जैन, जितेन्द्र यादव, गितेश मित्तल, श्याम सुन्दर सिंह, कमल कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जगतपुर पीजी कालेज के रोवर, राज्य पुरस्कार प्राप्त विभिन्न विद्यालयों के 53 स्काउट गाइड्स को मेडल व मान पत्र से सम्मानित किया गया। धन्यवाद प्रकाश जितेन्द्र यादव ने किया। संचालन नरसिंह दास अग्रवाल सचिव ने तथा अध्यक्षता संतोष अग्रवाल ने की। विशेष रूप से देवरिया से दरोगा द्विवेदी, मिर्जापुर से शम्भूनाथ एवं कमला देवी कार्यक्रम में शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post