वाराणसी में डीआईजी का रात्रि निरीक्षण, 15 अगस्त व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

सोमवार की देर रात डीआईजी शिव हरी मीणा ने शहर के संवेदनशील इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, लंका और आसपास के प्रमुख मार्गों पर पैदल पेट्रोलिंग की और तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीआईजी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। 

उन्होंने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। इसी क्रम में उन्होंने शहर के विभिन्न होटल और मॉल का भी निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा मानकों, सीसीटीवी कैमरों और प्रवेश-निकास व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। 

डीआईजी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आते हैं, ऐसे में सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post