विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, वोट चोरी का आरोप

देशभर में विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ उठ रही आवाज अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक पहुंच गई है। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए चुनावों में देशभर में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट, जिसे देश की सबसे वीवीआईपी सीट माना जाता है, वहां भी वोट चोरी की गई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग शामिल थी।जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post