BHU में पीजी प्रवेश के लिए 4170 सीटों पर स्पॉट राउंड, 12 से 17 अगस्त तक पंजीकरण

 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय BHU में परास्नातक पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इस दौर में विश्वविद्यालय 4,170 रिक्त सीटें भरने का प्रयास करेगा। पंजीकरण 12 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑनलाइन होगा, जिसकी फीस 500 रुपये तय की गई है। स्पॉट राउंड में उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जिन्होंने इस चरण के लिए पंजीकरण किया है। 

यह अवसर उन उम्मीदवारों को भी मिलेगा जिन्होंने अभी तक पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया था। पहले पंजीकरण कर चुके लेकिन सीट न पाने वाले, शुल्क न जमा करने वाले या दस्तावेज़ सत्यापन में असफल रहे उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि जीडी-पीआई, प्रैक्टिकल या प्रदर्शन आधारित पाठ्यक्रमों में केवल वही अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकेंगे जो पहले टेस्ट में शामिल होकर प्रतीक्षा सूची में हैं। पहले से किसी सीट पर प्रवेश ले चुके या सीट फ्रीज कर चुके छात्र इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। इधर, स्नातक यूजी प्रवेश में इस बार पहले दौर में ही 72% सीटें भर चुकी हैं। कुल 10,631 सीटों में से करीब 7,500 सीटें पहले ही आवंटित हो चुकी हैं। मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें लगभग 3,100 सीटों का आवंटन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post