बीएचयू कैंपस में एक गंभीर घटना घटी, जिसमें एमबीबीएस की छात्रा से छेड़खानी और अश्लील हरकत का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक, छात्रा देर रात लाइब्रेरी से पढ़ाई करके हॉस्टल लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में बीएचयू के तीन छात्रों ने उसका पीछा किया। आरोप है कि उन्होंने सरेराह अश्लील बातें कीं, उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की और मारपीट का प्रयास भी किया।
रात का अंधेरा होने के कारण छात्रा ने किसी तरह खुद को बचाया और हॉस्टल पहुंचकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड को पूरी घटना की जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड तुरंत सक्रिय हुआ और तीनों आरोपी छात्रों को पकड़कर पूछताछ की। बाद में उन्हें लंका पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, तीनों में से एक आरोपी वर्तमान में एमबीबीएस का छात्र है, जबकि बाकी दो पूर्व में छात्रा के साथ पढ़ चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घटनास्थल के आसपास मौजूद अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।