भादो माह का गणेश चौथ उत्सव: बड़ा गणेश मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

भादो माह के कजरी चौथ के साथ पड़ने वाले गणेश चौथ के अवसर पर मंगलवार को लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के से ही भक्त हाथों में माला, फूल, लड्डू और पूजा सामग्री लेकर “बड़ा गणेश बाबा की जय” के उद्घोष के साथ मंदिर पहुंचे और गणेश जी के चरणों में मत्था टेका। 

विशेष रूप से महिलाओं ने इस दिन को पुत्र की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए समर्पित करते हुए बड़े ही श्रद्धा-भाव से पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि गणेश चौथ का व्रत अत्यंत कठिन माना जाता है। इसे पुत्र रत्न प्राप्ति और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है।परंपरा के अनुसार, महिलाएं पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं।

दिनभर भगवान गणेश के भजन-कीर्तन होते हैं और रात्रि में महिलाएं अर्घ्य अर्पित कर विधिवत पूजन करती हैं। मान्यता है कि इस दिन के दर्शन और पूजन से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए विशेष सजावट, भजन संध्या और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और गणेश जी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post