वाराणसी में सीवर पाइपलाइन की खराबी से सड़कें जर्जर, गंदे पानी में बैठकर किया ‘धान रोपण’ विरोध

सीर गोवर्धनपुर, डाफी वार्ड नंबर 23 के संत रविदास रोड पर पिछले वर्ष डाली गई सीवर पाइपलाइन मात्र दो माह पूर्व ही पूरी हुई थी, लेकिन गुणवत्ता के नाम पर यह कार्य कागज़ों तक सीमित रह गया। पाइपलाइन से पानी बहने के बजाय करोड़ों की लागत से बनी सड़क पर फैल रहा है, जिससे सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। 

यह मार्ग विशेष महत्व रखता है क्योंकि प्रतिवर्ष संत रविदास जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री यहां पहुंचकर दर्शन और लंगर में भाग लेते हैं। इसके बावजूद, इलाके की आम जनता, स्कूली बच्चे और राहगीर गंदे पानी व टूटे रास्तों से परेशान हैं। शिकायतों पर भी प्रशासन की चुप्पी से नाराज़ क्षेत्रीय लोगों ने आज अनोखे तरीके से विरोध जताया। अमन यादव, महानगर अध्यक्ष, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में लोगों ने सीवर के गंदे पानी में बैठकर प्रतीकात्मक रूप से ‘धान रोपण’ किया और चेतावनी दी कि यदि तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज़ होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post