गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात जवान ने तनाव में खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में भाइयों से विवाद का जिक्र

गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात डीएससी (डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स) जवान जितेंद्र सिंह ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल AK-103 से खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना बुधवार देर रात की है। रनवे पर खून से लथपथ उनका शव मिला। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था"भाइयों से तंग आ चुका हूं, फर्जी केस ने जीना मुश्किल कर दिया है, अब बर्दाश्त नहीं होता।"

जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र छपरा (बिहार) के रहने वाले थे और 4 भाइयों में तीसरे नंबर के थे। हाल ही में परिवार संग गांव में सावन पूजा में शामिल होने गए थे और 3 अगस्त को ड्यूटी जॉइन की थी। पत्नी और बच्चे गांव में ही रुके थे। घटना की रात वह दो साथियों के साथ रनवे के पास ड्यूटी पर थे। साथियों ने बताया कि कूलर की आवाज तेज होने से गोली की आवाज सुनाई नहीं दी। सुबह रिलीवर के आने पर घटना का पता चला।पुलिस ने मौके से राइफल, सुसाइड नोट, मोबाइल और कपड़े कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि जितेंद्र का भाइयों से विवाद और फर्जी केस को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था।गुरुवार शाम को उनका परिवार गोरखपुर पहुंचा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को एयरफोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना से सहकर्मी और परिजन स्तब्ध हैं, क्योंकि जितेंद्र को शांत और अनुशासित स्वभाव का माना जाता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post