रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं को रोडवेज बसों में तीन दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह योजना शुक्रवार 8 अगस्त सुबह 6 बजे से शुरू होकर रविवार 10 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान महिलाएं एक सहयात्री के साथ एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार की बसों में बिना टिकट सफर कर सकेंगी।
त्योहार पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ रीजन से 986 बसें चलाई जाएंगी, जबकि 50 अतिरिक्त बसें रिजर्व में रहेंगी। हर बस की सफाई और तकनीकी जांच 13 बिंदुओं पर की जा रही है, खासकर लंबी दूरी की बसों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चालक और परिचालक वर्दी में रहेंगे, नशे में पाए जाने पर कार्रवाई होगी और यात्रियों से मृदु व्यवहार अनिवार्य किया गया है।महिलाओं और अन्य यात्रियों की मदद के लिए लखनऊ समेत सभी बड़े बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और एक केंद्रीय कंट्रोल रूम(8726005808) सक्रिय रहेगा। सुरक्षा के लिए अवध बस स्टेशन और लखनऊ-रायबरेली व लखनऊ-कानपुर मार्ग पर पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं।लखनऊ शहर में कई पीकिंग प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं, जहां विशेष स्टाफ मौजूद रहेगा। रक्षाबंधन से पहले ट्रेनों में भीड़ और टिकट न मिलने के कारण अधिकांश यात्री बसों पर निर्भर हैं, इसलिए रोडवेज ने अतिरिक्त व्यवस्थाएं और निगरानी के इंतजाम किए हैं।