भगवानपुर स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर मार्ग पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सीमेंट से भरा मालवाहक ट्रक अचानक सड़क में धंस गया। यह घटना उस वक्त हुई जब स्कूल की छुट्टी का समय था, जिससे सड़क पर भीषण जाम लग गया और स्कूली बच्चों समेत आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बताया जा रहा है कि मालवाहक ट्रक सीमेंट की बोरियां लेकर भगवानपुर की ओर जा रहा था, तभी सड़क की कमजोर परत के चलते उसका पहिया जमीन में धंस गया। चालक ने कई प्रयास किए, लेकिन वाहन नहीं निकल पाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने रमना चौकी और ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाने की प्रक्रिया शुरू की। ट्रक मालिक द्वारा सीमेंट की बोरियां उतरवाने के बाद वाहन को किसी तरह बाहर निकाला गया। हालांकि सड़क में गहरा गड्ढा बन गया था, जिसे बाद में मजदूरों ने भर दिया।स्थानीय निवासी आनंद, खुशी, धीरेंद्र और राजवीर ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर पाइपलाइन बिछाई गई थी,
लेकिन उसे सिर्फ मिट्टी से ढक कर छोड़ दिया गया। न तो रोलर से समतलीकरण किया गया और न ही सड़क की मरम्मत की गई, जिससे यह हादसा हुआ।पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में यातायात फिर से सामान्य हो सका, लेकिन घटना ने नगर निगम और संबंधित विभागों की लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।