श्रावण पूर्णिमा पर कोडी तीर्थ जल से श्री काशी विश्वेश्वर का भव्य अभिषेक

श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कोडी तीर्थ जल से भगवान विश्वेश्वर का अभिषेक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। यह अद्वितीय आयोजन भारतवर्ष की सनातन परंपरा, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रधर्म को एक नई दिशा देने वाला रहा।यह परंपरा उत्तर और दक्षिण भारत की पवित्र धार्मिक परंपराओं के सामंजस्य का दिव्य अनुभव प्रदान करती है। 

अभिषेक में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से पधारे सी.आर.एम. अरुणाचलम, कोविलूर स्वामी, काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त वाराणसी एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी  सत्येंद्र कुमार समेत अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।दक्षिण भारत से विशेष रूप से लाए गए तीर्थजल से भगवान महादेव का अभिषेक करने के उपरांत, जल लाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराया गया। पूरे समारोह का वातावरण भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा, जहां मंत्रध्वनि और हर-हर महादेव के जयकारों से काशी की गलियां गूंज उठीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post