वाराणसी सेंट्रल जेल में मनाया गया रक्षाबंधन, बहनों ने कैदी भाइयों को बांधी राखी

वाराणसी में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की अनोखी मिसाल पेश करता नजर आया। सेंट्रल जेल में आज सुबह से ही बहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जो अपने कैदी भाइयों की सुनी कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंची थीं।शासन के निर्देशानुसार, बहनों को अलग-अलग समूहों में कैदियों से मिलने का अवसर दिया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और उनके किए गए कर्मों के प्रायश्चित के लिए प्रार्थना की। कई बहनों ने कहा कि वे पूरे साल इस दिन का इंतजार करती हैं, जब जेल की दीवारें भी उनके रिश्ते की डोर को रोक नहीं पातीं।

जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें बहनें अपने भाइयों से मिलकर न केवल राखी बांध सकीं बल्कि उन्हें मिठाई खिलाकर त्यौहार की खुशी भी साझा की।रक्षाबंधन का यह नजारा भावनाओं से भरा था, जहां एक ओर कलाई पर राखी की डोर बंध रही थी, वहीं दूसरी ओर रिश्तों का बंधन और मजबूत होता दिखा।



Post a Comment

Previous Post Next Post