अगस्त क्रांति पर विश्वकर्मा महासभा द्वारा अवकाश व विकास बोर्ड गठन की हुई मांग

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में टाउन हॉल स्थित गांधी पार्क में अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महासभा के लोग एकत्र हुए और बंधुत्व व सद्भाव के प्रतीक अगस्त क्रांति के महानायक महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

कार्यक्रम को सामाजिक न्याय और स्वाभिमान संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा शिल्पकार समाज, जिसने देश और समाज के विकास में सृजन तथा श्रम के सिद्धांत को प्रतिपादित किया, आज भी असमानता, उपेक्षा और शोषण का शिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक दलों ने इस समाज का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के रूप में किया और वादाखिलाफी की।उन्होंने कहा कि सामाजिक अस्तित्व, आस्था और स्वाभिमान के प्रतीक विश्वकर्मा पूजा पर्व (17 सितंबर) के सार्वजनिक अवकाश को सरकार ने रद्द कर भगवान विश्वकर्मा और समाज का अपमान किया है। महासभा ने मांग की कि यह अवकाश बहाल किया जाए और उत्तर प्रदेश में शिल्पकार विकास बोर्ड का गठन किया जाए। इसके लिए महासभा आंदोलन के लिए तैयार है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अरविंद गांधी, प्रदेश अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष भैरव विश्वकर्मा, एडवोकेट सुरेश विश्वकर्मा, डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रहलाद जी विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, जीउत लाल विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, काजू विश्वकर्मा, कार्तिक विश्वकर्मा, कमला विश्वकर्मा, पदम विश्वकर्मा, लल्लू विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा, राजकुमार, मीडिया प्रभारी मोहित विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post