सतुआ बाबा आश्रम में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई श्रावणी पूर्णिमा

सावन माह की पूर्णिमा पर मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में भव्य श्रावणी पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर सन्तोष दास के नेतृत्व में सैकड़ों सनातन धर्मावलंबियों ने ललिता घाट गंगा द्वार पर विधि-विधान से पवित्र गंगा स्नान किया। पंच द्रव्यों से स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

आश्रम परिसर में श्रावणी उपक्रम के अंतर्गत पूजन, पाठ और हवन विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों और मंत्रोच्चार से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आस्था, परंपरा और सनातन संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post