गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कक्षा 8 के एक छात्र को उसी की क्लास के दो नाबालिग छात्रों ने बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। घटना 26 जुलाई की है, जब स्कूल से छुट्टी के बाद पीड़ित छात्र अपने घर लौट रहा था।रास्ते में दो नाबालिग आरोपियों ने छात्र को रोका और जबरन उसे मजनू चौकी के पास एक हार्डवेयर दुकान में ले गए। वहां लोहे के पाइप से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद जमीन पर थूक चटवाया गया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपियों ने धमकी दी,> “अगर किसी को बताया तो चौराहे पर दौड़ाकर गोली मार देंगे। तुम्हारे घरवाले कुछ नहीं कर पाएंगे।”घटना के बाद से छात्र गहरे सदमे में है और खुद को कमरे में बंद कर लिया है। वह बाहर निकलने से डर रहा है।
परिजन भी डरे हुए हैं।पुलिस ने दर्ज किया केसचिलुआताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक,छात्रों के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है।बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र स्कूल में आरोपी को किसी नाम से चिढ़ाता था।इसी बात को लेकर आरोपियों ने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया।पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर दोनों नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।
