प्रयागराज में बुधवार को पानी में डूबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटनाएं फूलपुर के देवली गांव और करेली थाना क्षेत्र में हुईं।फूलपुर के देवली गांव स्थित अमृत सरोवर में नहाने गए 12 वर्षीय कुशल वर्मा और 12 वर्षीय तौहीक की डूबने से मौत हो गई। उनके साथ गया तीसरा बच्चा 11 वर्षीय उमेश कुमार जैसे-तैसे बच निकला और तुरंत गांव वालों को बुलाया। हालांकि जब तक मदद पहुंची, तब तक कुशल और तौहीक की सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजनों की हालत बेहद खराब है और उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। दूसरी घटना करेली थाना क्षेत्र की है, जहां 47 वर्षीय अकरम अहमद, जो कि दिव्यांग थे, बाढ़ के पानी में डूबकर मौत के शिकार हो गए। वे मंगलवार शाम से लापता थे और बुधवार को उनका शव घर से करीब 200 मीटर दूर एक नाले में तैरता मिला।
पुलिस की जांच में पता चला कि अंधेरे में रास्ता भटकने के कारण अकरम का पैर फिसला और वह पानी में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।दोनों घटनाएं यह बताती हैं कि बाढ़ और खुले जलाशयों के दौरान सतर्कता बेहद ज़रूरी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के मामले में। प्रशासन से ऐसी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग भी उठ रही है।
Tags
Trending