इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे आयोजित हुआ। इस सादे समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने सभी नवनियुक्त जजों को न्यायिक पद की शपथ दिलाई।शपथ लेने वालों में एचजेएस संवर्ग के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी शामिल हैंप्रमोद कुमार श्रीवास्त अब्दुल शाहिद संतोष राय तेज प्रताप तिवारी जफीर अहमदइनकी नियुक्ति के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 83 हो गई है।
शपथ समारोह के चलते न्यायिक कार्य 11 बजे से शुरू हुआ।
Tags
Trending