वाराणसी नगर निगम को अब अपना नया, आधुनिक और बहु-सुविधायुक्त कार्यालय भवन मिलने जा रहा है। शासन ने इसके निर्माण के लिए कुल ₹96.99 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि पहली किश्त के रूप में ₹25.46 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।नगर विकास विभाग की ओर से इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (C&DS) को सौंपी गई है। यह नया कार्यालय भवन वाराणसी नगर निगम के उत्तरी छोर पर 70 हजार वर्गफीट क्षेत्र में बनेगा। इसमें कुल 6 मंजिलें होंगी और एक 300 सीटों वाला सदन कक्ष भी बनाया जाएगा।क्यों जरूरी हुआ नया भवनमहापौर अशोक तिवारी ने बताया कि पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम का सदन चलता था, लेकिन उसके हटने के बाद से सदन को वैकल्पिक रूप से कभी संस्कृति संकुल, तो कभी टाउनहाल (गांधी भवन) में संचालित किया गया। स्थायी और सुव्यवस्थित भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे अब शासन की मंजूरी मिल गई है।नए भवन में सिर्फ कार्यालय ही नहीं, बल्कि कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंग 300 सीटों वाला सदन कक्म हापौर कक्ष और पार्षद कक्षअलग-अलग प्रशासनिक और विभागीय खंडडाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटरपावर बैकअप, डीजी सेटCCTV, स्पीकर सिस्टम, फर्नीचरलिफ्ट और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाभूमिगत पार्किंग
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि भवन बनने के बाद सभी विभाग एक ही छत के नीचे आ जाएंगे, जिससे कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा।यह परियोजना वाराणसी नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था को नया रूप देने के साथ-साथ शहर को एक और भव्य और व्यवस्थित भवन प्रदान करेगी।