वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में बाढ़ के पानी में जानलेवा स्टंट का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक एक मंदिर की छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक युवक दौड़कर बाढ़ के पानी में छलांग लगा देता है। इस खतरनाक हरकत को किसी अन्य युवक ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।वीडियो में यह भी देखा गया कि आसपास कई युवक बाढ़ के पानी में मस्ती कर रहे हैं, छलांग लगाने के बाद खुशी से चिल्लाते और उछलते-कूदते नजर आ रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह का स्टंट जानलेवा हो सकता है और इससे युवाओं की जान खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे वीडियो दूसरों को भी खतरनाक हरकतों के लिए प्रेरित कर सकते हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार के स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे बाढ़ के पानी से दूर रहें और इस प्रकार की लापरवाही से बचें, क्योंकि बाढ़ का बहाव अत्यधिक तेज होता है और यह किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है।