बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस कड़ी में एक नया मोर्चा सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी के प्रमुख प्रदीप निषाद के साथ गठबंधन की घोषणा की है। इस गठबंधन की जानकारी खुद तेज प्रताप ने प्रेस वार्ता के जरिए दी।तेज प्रताप ने कहा कि यह गठबंधन सामाजिक न्याय और हाशिए पर खड़े वर्गों की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मोर्चा किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि समान विचारधारा वाले दलों को साथ लाने का प्रयास है।तेज प्रताप यादव ने आरजेडी को भी इस नए गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक राजनीति से इतर अब युवा नेतृत्व और समाज की भागीदारी तय करेगी कि बिहार का भविष्य कैसा होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह गठबंधन बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण तैयार कर सकता है, जो आने वाले चुनाव में असर डालेगा।