संकट मोचन महंत के घर चोरी करने वालों पर अब गैंगस्टर एक्ट

 वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्रा के आवास पर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस संगठित अपराध में शामिल छह आरोपियों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

भेलूपुर थाना प्रभारी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह सख्त संदेश दिया है कि काशी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिन छह लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें राकेश दुबे, विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल (भभुआ, बिहार), सनी कुमार मद्धेशिया (देवरिया), अतुल शुक्ला (फतेहपुर) और दिलीप चौबे उर्फ बंसी (लंका, वाराणसी) शामिल हैं।  सभी आरोपी पहले संकट मोचन मंदिर के आवास पर काम कर चुके थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन्होंने चोरी की घटना को एक महीने पहले ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने की तैयारी की थी। 

चोरी के दिन यानी 18 मई को इन्होंने दिनदहाड़े सोने के पुश्तैनी जेवर और मंदिर से जुड़ी कई मूल्यवान वस्तुएं चुरा ली थीं। चोरी के बाद पुलिस ने जब इनकी तलाश तेज की तो मुठभेड़ के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय इनके पास से महंत परिवार के करोड़ों रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए गए। इस गिरोह के ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। वाराणसी पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि धार्मिक और प्रतिष्ठित स्थलों से जुड़े अपराधों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठित अपराध में शामिल लोगों को गैंगस्टर एक्ट जैसे कड़े कानूनों के तहत सजा दिलाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post