वाराणसी के व्यस्त पांडेपुर चौराहा पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोहे के पाइप से लदा एक पिकअप (UP 65 CT 6105) शिव मंदिर के सामने अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सड़क किनारे फलों का ठेला लगाए एक दुकानदार का ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सारे फल बिखर गए, जिससे उसे बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर लोहे के पाइपों को हटवाया और पिकअप को क्रेन से खींच कर सड़क किनारे करवाया, जिससे कुछ ही समय में जाम खत्म कर यातायात को सामान्य किया जा सका।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और यहां गति नियंत्रण और ट्रैफिक संकेतों की सख्त ज़रूरत है। पुलिस ने कहा कि फल विक्रेता को हुए नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।