प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी में 2200 परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने किसान निधि योजना के तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये के सीधे हस्तांतरण का आदेश दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने जिन प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा की उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, तथा कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी इकाइयों जैसे उन्नत चिकित्सा उपकरणों की स्थापना शामिल हैं। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बेटियों के सिंदूर का बदला लिया गया।
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत पर वार करने वाला पाताल में भी छिपेगा, तो भी बचेगा नहीं। पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ताकत अब दुनिया देख रही है, और ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों का प्रभाव साफ झलका। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने ऑपरेशन सिंदूर को "तमाशा" कहा और सपा पर भी तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि यह नया भारत है, जो जरूरत पड़ने पर दुश्मनों के लिए कालभैरव बन जाता है। इस अवसर पर पीएम ने 2,200 करोड़ रुपए की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और किसानों को पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट भी इसी दौरान लॉन्च किया गया। पीएम मोदी ने पीएम सम्मान किसान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के बाद दिव्यांगों को विशेष सहायता उपकरण प्रदान किए। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने पांच दिव्यांगों को मंच से ही खास उपकरण दिए, जो उनके लिए खास मददगार साबित होगा।
पीएम मोदी ने वाराणसी में जिन दिव्यांगों की मदद की, उनमें- बबली कुमारी को विशेष चश्मा, संतोष कुमार को स्पोर्ट्स व्हील चेयर, विकास कुमार पटेल को ऐक्टिव फोल्डिंग व्हील चेयर, सीता कुमारी पाल को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और किशुन को स्पेशल कान का तोहफा दिया। इन उपकरणों को एलिम्को कानपुर ने बनाया है।