प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जलालीपुरा वार्ड के अंतर्गत आने वाला अमरपुर बटलोहिया मोहल्ला सीवर जाम और जलभराव की समस्या से पिछले डेढ़ महीने से जूझ रहा है। मोहल्ले की गलियों में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है, जो अब घरों के अंदर तक पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार गंदगी और बदबू के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।मोहल्ले में बच्चों और बुजुर्गों में डेंगू, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं। कई बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
हालत यह है कि मोहल्ले की लूम फैक्ट्रियाँ और छोटी दुकानें बंद पड़ी हैं, जिससे कई परिवारों की आजीविका पर सीधा असर पड़ा है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि पार्षद से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। पार्षद सिर्फ आश्वासन देते रहे, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। लोगों ने सीएम पोर्टल पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन प्रशासन की ओर से भी कोई कदम नहीं उठाया गया।
अब मोहल्ले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों का कहना है कि बच्चों की सेहत और परिवार की रोज़ी-रोटी दांव पर है, लेकिन जिम्मेदार लोग आंखें मूंदे बैठे हैं।