डीसीपी अपराध टी. सरवन के नेतृत्व में फूलपुर पुलिस और एसओजी-2 की संयुक्त टीम ने बाबतपुर स्थित अंशिका रेस्टोरेंट में छापेमारी कर देह व्यापार और हुक्का बार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में 6 पुरुष और 4 युवतियों को आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं आदि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। छापा रात्रि 8 बजे सादे वेश में ग्राहक बनकर पहुंची एसओजी टीम द्वारा डाला गया।
सूचना की पुष्टि होते ही फूलपुर और बड़ागांव थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पकड़ी गई युवतियों में एक पटना, एक आजमगढ़ और दो वाराणसी की निवासी हैं। वहीं, रेस्टोरेंट संचालक सर्वेश सिंह, निवासी खटौरा (बड़ागांव थाना) और उसका भाई भी हिरासत में हैं। रेस्टोरेंट सगुनहा निवासी विजय प्रताप मिश्र के भवन में किराए पर चल रहा था, जिसके लिए 40 हजार रुपये मासिक किराया दिया जा रहा था। मौके से डीवीआर भी जब्त किया गया है, जिसकी गहन जांच की जाएगी। एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने पुष्टि की कि यह रेस्टोरेंट काफी समय से देह व्यापार और अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था।