वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रूपापुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज की ओर से आ रही महिंद्रा थार की आमने-सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल युवकों की पहचान भदोही निवासी सनी सिंह (पुत्र संजय सिंह, पचवल, थाना ज्ञानपुर) और राज सिंह (पुत्र विनोद सिंह, दलमुँहा, थाना चौरी) के रूप में हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।यातायात बाधित न हो, इसके लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
ट्रक को सड़क से हटवाया गया और क्षतिग्रस्त थार को हटाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन नंबर 1033 पर सूचना देकर क्रेन मंगाई गई।फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।