संदिग्ध ड्रोन मिलने से वाराणसी कैंट स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, जांच में निकला खिलौना ड्रोन

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 के बीच यार्ड क्षेत्र में एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, कैंट थाना पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।इलाके को तुरंत घेरते हुए बम डिस्पोजल यूनिट और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। स्टेशन डायरेक्टर और कैंट एसओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर डटे रहे।कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि ड्रोन प्लास्टिक का बना हुआ था और उसमें चार बैटरियां लगी थीं। जांच में पता चला कि यह कोई खतरनाक उपकरण नहीं, बल्कि एक खिलौना ड्रोन था जो उड़ान के दौरान ऑपरेटर के नियंत्रण से बाहर हो गया था और रेलवे ट्रैक पर गिर गया।

बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की गहन जांच में कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई। सावन के महीने में वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। इस घटना ने उन्हें और अधिक अलर्ट कर दिया है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post