बाराबंकी में दर्दनाक बस हादसा पेड़ गिरने से 5 की मौत, CCTV फुटेज सामने आया

 बाराबंकी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही 60 यात्रियों से भरी रोडवेज बस हरख चौराहे के पास एक पेड़ से टकरा गई और पेड़ बस पर गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक टीचर, दो सहायक विकास अधिकारी, एक महिला यात्री और बस चालक शामिल हैं। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के सामने अचानक एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बस पहले बिजली के पोल से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़े पेड़ से भिड़ गई। पेड़ इतना भारी था कि बस की छत पूरी तरह पिचक गई। हादसे का CCTV और मौके का वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में बस में फंसी महिला ने वीडियो बना रहे युवक को डांटते हुए कहा कि मदद करने के बजाय वीडियो बना रहे हैं। मृतकों में शिक्षा मल्होत्रा टीचर, मीना श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी- वेलफेयर, जूही सक्सेना सहायक विकास अधिकारी- सांख्यिकी, रकीबुल निशा 55 और बस चालक संतोष सोनी 38 शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुलडोजर से पेड़ हटवाकर करीब डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post