लंका थाने में राखी का अनूठा उत्सव, छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधा रक्षा सूत्र

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को लंका थाने में एक अनूठा दृश्य देखने को मिला। भदैनी स्थित आदर्श शिक्षा मंदिर की छात्राएं लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा सहित थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधने पहुंचीं। 

छात्राओं ने पुलिसकर्मियों की आरती उतारी, तिलक लगाया और मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया।पुलिसकर्मियों ने भावुक होते हुए कहा कि ड्यूटी के कारण त्योहारों पर घर जाने का मौका नहीं मिलता, लेकिन बहनों का यह प्यार और रक्षा सूत्र पाकर त्योहार का असली सुख मिल गया। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य लोकेश कुमार शर्मा, शिक्षक आशा त्रिपाठी, मानसी सरकार, कविता सिंह, प्रियंका गुप्ता, शीला गुप्ता, अभिजीत नाग, सुमित पांडे और अनेक छात्राएं मौजूद रहीं। थाने का माहौल कुछ समय के लिए भाई-बहन के इस पवित्र बंधन में सराबोर हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post