सीर गोवर्धनपुर वार्ड में जलनिकासी की मांग को लेकर अमन यादव के नेतृत्व में धरना, नगर आयुक्त ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

 सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में लंबे समय से जारी जलजमाव और जलनिकासी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने बुधवार को दुर्गाकुंड जोनल कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी की शाखा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने किया। धरना स्थल पर संयुक्त नगर आयुक्त कृष्णचंद्र स्वयं पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। 

उन्होंने जेई पंकज पटेल को तत्काल पंप मशीनें लगाने और जलनिकासी के लिए मलबा गिराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कार्यवाही उसी दिन से प्रारंभ कर दी जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अमन यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्य शुरू नहीं हुआ, तो अगले दिन पुनः धरना दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम जनता की बुनियादी समस्याओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरने में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शीला देवी, गीता, रेशमा देवी, नीतू, धर्मराज, करण, शांता प्रसाद, अशोक राजभर, सर्वेश कुमार, गोलू, संदीप यादव, अमन कुमार, शाहिद सहित कई लोगों ने भाग लिया। यह धरना न केवल एक स्थानीय समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की पहल थी, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी वंचितों और शोषितों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए हमेशा तत्पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post