वाराणसी में मानवता और तत्परता का अनोखा उदाहरण सामने आया, जब लालपुर पुलिस ने मात्र 15 मिनट में एक महिला का पर्स खोजकर लौटा दिया। महिला अपने बच्चे के इलाज के लिए ऐढे आवास से हुकूलगंज ऑटो से जा रही थी, लेकिन रिंग रोड पर उतरते समय पर्स ऑटो में ही छूट गया।
घबराई महिला ने ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक निकिता सिंह और आकांक्षा मिश्रा को घटना बताई। दोनों अधिकारी ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत चेकिंग में व्यस्त थीं, लेकिन उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी और स्थानीय सूत्रों की मदद से 10–15 मिनट में ऑटो चालक को रोककर पर्स महिला को सुरक्षित लौटा दिया गया। महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया, वहीं पुलिस विभाग ने दोनों उपनिरीक्षकों की सराहना की।
Tags
Trending