लखनऊ में आयोजित तृतीय यूपी स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप में वाराणसी की धाक, 42 स्वर्ण पदकों के साथ बना ओवरऑल विजेता

लखनऊ के चौक इंडोर स्टेडियम में 3 अगस्त को तृतीय उत्तर प्रदेश स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं थाईबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ यूपी के प्रेसिडेंट दयाशंकर मिश्रा थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के ट्रेजरार सैयद रफत ज़ुबेर रिजवी मौजूद रहे।इस प्रतियोगिता में वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रयागराज, आजमगढ़, कानपुर, उन्नाव, बहराइच, चंदौली और जौनपुर समेत 13 जिलों के 215 खिलाड़ी और 20 अधिकारी शामिल हुए। शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी की टीम ने कुल 42 स्वर्ण, 13 रजत और 8 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। लखनऊ उपविजेता और सोनभद्र तीसरे स्थान पर रहा।प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई। अतिथियों में संदीप वर्मा, मनीषा रानी, फसाहत हुसैन (बाबू), अतुल जे. पाण्डेय, अभिषेक मौर्या, सेराज अहमद कुरैशी, चंद्रशेखर सिंह, रमा दुबे, गुरविंदर सिंह जैसे गणमान्य लोग शामिल थे।थाईबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन ने बताया कि इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन में दिनेश कुमार, अजहर खान, शिव प्रताप शाही, सरताज अहमद सिद्दीकी, अभिषेक सोनकर, आरिफ खान, मोहम्मद शादाब, सत्यम यादव, राशिद अहमद, कामिनी, मोहम्मद अनस सिद्दीकी, अनुप कुमार, रतनेश शर्मा, शादाब हुसैन, धीरज मिश्रा, डी.के. मौर्या, अर्जुन चौधरी और मोहम्मद अकरम की अहम भूमिका रही।

प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी 29 से 31 अगस्त को वाराणसी में आयोजित होने वाली छठी राष्ट्रीय थाईबाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, रामलखन शास्त्री, दिलशाद अहमद, अवधेश कुमार, काज़ी मोहम्मद अकरम, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र शर्मा और सद्दाम खान ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post