योगी सरकार का बड़ा कदम यूपी को मिलेगा अत्याधुनिक अगस्ता AW-139 हेलीकॉप्टर, पायलटों को इटली में मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की विमानन सेवाओं को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहली बार प्रदेश के लिए चार्टर्ड प्लेन और एडवांस हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश के बेड़े में विश्वस्तरीय अगस्ता AW-139 हेलीकॉप्टर को शामिल किया जाएगा, जो आधुनिक तकनीक और सुरक्षा मानकों से लैस है।यह हेलीकॉप्टर न केवल तेज रफ्तार और उच्च सुरक्षा क्षमता रखता है, बल्कि आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग जैसी तकनीकी खूबियों से भी युक्त है। नागरिक उड्डयन विभाग ने हेलीकॉप्टर की खरीद को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही पायलटों को इटली भेजने का निर्णय लिया गया है, जहां निर्माता कंपनी उन्हें विशेष प्रशिक्षण देगी। इस प्रशिक्षण में टेक्निकल ऑपरेशन, एयरबोर्न इमरजेंसी हैंडलिंग, और आपातकालीन लैंडिंग की उन्नत तकनीकें सिखाई जाएंगी।राज्य सरकार का यह कदम प्रशासनिक कार्यों, 

आपदा प्रबंधन, वीआईपी मूवमेंट और मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों में त्वरित और सुरक्षित हवाई सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह पहल उत्तर प्रदेश को तकनीकी दृष्टि से और अधिक सशक्त तथा उन्नत बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post