वाराणसी में मौत को दावत दे रहे युवा: वरुणा नदी में बेखौफ छलांग, वीडियो वायरल

 शहर के नक्खी घाट पुल पर कुछ युवक वरुणा नदी में खतरनाक छलांग लगाते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।गौरतलब है कि बरसात के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है, बावजूद इसके युवक पुल से कूदकर जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।हालांकि प्रशासन ने पहले ही नदी किनारे न जाने और खतरे से बचने के निर्देश जारी किए हैं,

लेकिन युवक पुलिस आदेशों को दरकिनार कर खुलेआम यह जोखिमभरा कदम उठा रहे हैं।यह घटना ना केवल कानूनी उल्लंघन है, बल्कि खुद की जिंदगी को खतरे में डालने जैसा गंभीर मामला भी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post