श्रावण माह के चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने रामापुरा चौराहा से लेकर गोदौलिया, सिंहद्वार, बांसफाटक, फूलमंडी, गेट नंबर-4, दालमंडी मोड़, चौक चौराहा, निचीबाग, बुलानाला होते हुए मैदागिन चौराहा तक सभी प्रमुख मार्गों, प्रवेश/निकास द्वार, चेकिंग पॉइंट्स, बैरिकेडिंग और CCTV कंट्रोल रूम का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, दर्शन की सहजता और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा अनिल कुमार यादव और अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल सुशील कुमार गंगा प्रसाद भी मौजूद रहे। प्रशासन की सक्रियता से दर्शनार्थियों में संतोष और सुरक्षा का विश्वास दिखाई दिया। श्रद्धालुओं ने भी पुलिस की व्यवस्था की सराहना की।
Tags
Trending