सेंसस मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया शुभारंभ

डांडूपुर रिंग रोड स्थित दी बनारस लॉन के पास बने 6 सेंसस मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर रेस्टोरेंट के डायरेक्टर अनूप सिंह (बब्बू) ने बताया कि यह रेस्टोरेंट करीब 90,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें ग्राहकों के लिए मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल विद डाइनिंग, ग्रीन गार्डन, पब और बच्चों के लिए इनडोर गेम्स की अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही परिसर में बड़ा पार्किंग क्षेत्र भी बनाया गया है।अनूप सिंह ने यह भी बताया कि भविष्य में इस रेस्टोरेंट में और सुविधाएं जोड़ने की योजना है,

 जिससे यह स्थान बनारसवासियों और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन सके।इस शुभ अवसर पर धीरज सिंह, पिभूष सिंह, राम मोहन उपाध्याय समेत कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post