वाराणसी में सावन के अंतिम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर परिसर और आस-पास की गलियों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।देशभर से आए भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। खासकर महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने बाबा को समर्पित भक्ति गीत गाकर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कमांडो गश्त करते दिखे,
वहीं भीड़ की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही थी।श्रद्धा, भक्ति और सुरक्षा तीनों का अद्भुत संगम इस सोमवार को काशी की पवित्र भूमि पर देखने को मिला।
Tags
Trending