वाराणसी के चौक थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से करीब 4 लाख रुपये मूल्य के गहने, मोबाइल और ₹11,710 नकद बरामद किए हैं। पहली घटना में आरोपी यासीन खान को बेनिया बाग कूड़ा खाना इलाके से पकड़ा गया, जो BHU गेस्ट हाउस में परिवार के साथ गए एक व्यक्ति के घर में चोरी की वारदात में शामिल था।
इस केस में 18 सोने के कंगन, 3 हार, 4 मंगलसूत्र, चेन, टॉप्स, विदेशी करेंसी, सिक्के और मोबाइल फोन बरामद हुए। दूसरी घटना में पश्चिम बंगाल के श्रीमंता बाउलदास और प्रसेनजित साहा उर्फ लालटू को बेनिया बाग पार्क से गिरफ्तार किया गया। ये दोनों किराए पर रहकर वाराणसी में कारीगरी के बहाने चोरी की योजना बना रहे थे। इनके पास से 8.81 ग्राम सोने के टुकड़े और ₹11,710 नकद मिले। दोनों मामलों में थाना चौक पुलिस, CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, और फील्ड इंटेलिजेंस की मदद से कामयाबी पाई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त वाराणसी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि शहर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
Tags
Trending