विकासखंड सेवापुरी के थाना मिर्जामुराद अंतर्गत टोडरपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भक्तजन बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए।श्रद्धालु बड़ी आस्था और भक्ति भाव से जल, बेलपत्र, दूध और अन्य पूजा सामग्री लेकर पहुंचे और भगवान शिव का विधिपूर्वक अभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने "हर हर महादेव" और "बम बम भोले" के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।इस अवसर पर गांव की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। सुशीला, सुनीता, पूनम, सावित्री, उर्मिला, रीता और पिंकी सहित कई महिलाओं ने मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की और मंगलकामनाएं कीं।मंदिर समिति द्वारा इस दिन विशेष पूजा और भंडारे का आयोजन भी किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार की पूजा का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन शिवजी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।पुलिस और ग्राम समिति के सहयोग से मंदिर में भीड़ को व्यवस्थित ढंग से दर्शन कराए गए। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही।