चौबेपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों के धर्मांतरण का आरोप प्रयागराज के युवक पर लगाया है। पीड़ित पति ने पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पति का कहना है कि उसकी पत्नी की दोस्ती सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम बदलकर पहले खुद को हिंदू रिश्तेदार बताया और धीरे-धीरे उनकी पत्नी के करीब आता गया। पति के अनुसार, 17 जुलाई को जब वह घर से बाहर था और लौटकर आया, तो उसने अपनी पत्नी और उस युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। उस समय उसकी 16 वर्षीय बेटी भी घर पर मौजूद थी।जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। बाद में पता चला कि युवक प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के भोतपुर का निवासी है और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है। पति ने आरोप लगाया कि युवक ने न केवल उसकी पत्नी को बहकाया बल्कि उसके बच्चों का भी धर्म परिवर्तन करवाया।पीड़ित ने अपने पत्र में संदेह जताया है कि आरोपी युवक किसी बड़े धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जैसे कि छांगुर बाबा गिरोह, जो भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं।
थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है और पूर्व में भी शांति भंग व अन्य धाराओं में दोनों पक्षों का चालान हो चुका है। जिस युवक पर आरोप लगाया गया है, उस पर भी पहले कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल पीड़ित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच