संत कबीर एजुकेशन एकेडमी से आज सुबह 8 बजे 130 छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हुए। भ्रमण के लिए चार बसों को थाना अध्यक्ष अरुण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर भेजा। कार्यक्रम में एकेडमी के प्रबंधक राधा कृष्णा जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य नई चीजें सीखना और उन्हें जीवन में अपनाना है। इस दौरान कई शिक्षक और पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
इनमें सुनील गुप्ता, अशोक गुप्ता, शशि कला जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, सोनी सिद्दीकी, संजीदा परवीन, मोहम्मद सलाउद्दीन, बृजेश विश्वकर्मा और रमेश चौहान शामिल थे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
Tags
Trending
